रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लटकता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
गाजीपुर। जनपद के जखनियां रेलवे स्टेशन पर एक माह पहले से प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी डीएमयू सवारी गाड़ी के कोच नं 19021 में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव हैंडल से लटकता मिला। काफी देर तक शिनाख्त की कोशिश करने के बावजूद मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी।
मंगलवार को सुबह कस्बे के लोग नित्य की भांति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टहलने के लिए निकले। तभी अचानक किसी ने लगभग एक महीने पूर्व से प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी डीएमयू सवारी गाड़ी की बोगी में एक लटकती लाश देखकर सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इस सूचना से तत्काल स्टेशन पर भीड़ लग गई लोगों ने पास जाकर देखा तो एक लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश बोगी के बीच में हैंडल से गमछे से के सहारे लटक रही थी। मृतक व्यक्ति का पैर बोगी के फर्श से महज कुछ इंच ऊपर लटका हुआ था। वहीं उसके ठीक पैर के नीचे जूते निकाल कर रखे हुए थे। इस सूचना के बाद स्टेशन मास्टर दीपक भुडकुडा पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ औडिहार को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर भुडकुडा थाने के एसआई सूर्य प्रकाश मिश्रा व दो हमराही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल रेलवे स्टेशन के पास होने के चलते उक्त मामले में जीआरपी व आरपीएफ द्वारा ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फोटो के माध्यम से मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर जुटी भीड़ में से कस्बे के कुछ लोगों द्वारा यह भी चर्चा की गई कि मृतक व्यक्ति पिछले दो-तीन दिनों से जखनियां रेलवे स्टेशन व बाजार में घूमता नजर आ रहा था।