रेलवे क्रासिंग पर फाटक पार करने को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
मुरादाबाद (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में दूसरे दिन मुरादाबाद रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम ने राकेश बलोदी के निर्देशन में विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। सभी ने प्रसन्नता पूर्वक नुक्कड़ नाटक के कलाकारों का तालियों के साथ हौंसला बढ़ाने का कार्य किया।
इस अवसर पर रेलवे स्काउट गाइड ने रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को स्टीकर एवं पम्पलेट वितरित किए। इस पेम्प्लेट्स पर लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक सन्देश लिखे थे जैसे- समय से कहीं ज्यादा कीमती आप का जीवन हैं…, कभी भी समपार फाटक के नीचे से पार करने की कोशिश न करें….., अपना जीवन जोखिम में न डालें इत्यादि। अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर मण्डल के अनेक स्टेशनों पर तथा समपार फाटकों पर रेल कर्मचारियों एवं उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने इस प्रकार के स्टीकर एवं पेम्पलेट को वितरित कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक करने का कार्य किया।
निमित जायसवाल/बृजनंदन