Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयरूस ने 4 यूक्रेनी लड़ाकों को मारने का किया दावा

रूस ने 4 यूक्रेनी लड़ाकों को मारने का किया दावा

मास्को(हि.स.)। रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने चार यूक्रेनी लड़ाकों के एक समूह को खत्म करने का दावा किया है। एफएसबी का कहना है कि इन लड़ाकों ने उत्तरी यूक्रेन से रूस के पश्चिमी ब्रांस्क क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।

रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक एफएसबी ने अपने बयान में कहा, रूसी संघ की एफएसबी और ब्रांस्क क्षेत्र के सीमावर्ती स्ट्रोडुबस्की जिले में रक्षा मंत्रालय के बलों ने रूसी संघ के क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास को रोकते हुए तोड़फोड़ करने वाले चार लोगों को मार गिराया है।

स्ट्रोडुब्स्की जिला ब्रांस्क क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है, जो बेलारूस की सीमा से ज्यादा दूर नहीं है। एफएसबी ने दावा किया कि समूह के पास विदेशी हथियार और विस्फोटक उपकरण थे और वे रूसी क्षेत्र पर उकसावे और तोड़फोड़ की कार्रवाई की योजना बना रहे थे।

अजीत तिवारी

RELATED ARTICLES

Most Popular