Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलरूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पारोव ने फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने...

रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पारोव ने फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर प्रगनानंद को दी बधाई

नई दिल्ली (हि.स.)। पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन और रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पारोव ने अजरबैजान के बाकू में फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद को बधाई दी है।

प्रगनानंद ने विश्व नंबर 3 फैबियानो कारूआना को हराकर फिडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। प्रगनानंद के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष हो गई, क्योंकि उनकी मां भी अपने बेटे की जीत देखने के लिए कार्यक्रम में मौजूद थीं।

कास्परोव ने उनकी मां के समर्थन को “एक विशेष प्रकार का समर्थन” कहा और भारतीय ग्रैंड मास्टर को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

कास्परोव ने ट्वीट किया, ” प्रगनानंद को और उनकी मां को बधाई। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसकी गौरवान्वित मां जो उनके साथ हर कार्यक्रम में जाती थी, यह एक विशेष प्रकार का समर्थन है! चेन्नई इंडियन ने न्यूयॉर्क के दो काउबॉय को हराया! वह कठिन परिस्थितियों में बहुत दृढ़ रहे हैं।”

प्रगनानंद ने टाईब्रेक के बाद अमेरिकी खिलाड़ी को 3.5-2.5 से हराया। खिताबी मुकाबले में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन से होगा।

इससे पहले, प्रगनानंद ने सडन डेथ टाईब्रेक में हमवतन अर्जुन एरिगैसी को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 17 वर्षीय प्रगनानंद ने पहले ही अगले साल के कैंडिडेट्स इवेंट में जगह पक्की कर ली है।

सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular