राहुल गांधी याद रखें कांग्रेस सरकार में सिखों पर हुआ नरसंहार : सिद्धार्थनाथ

-मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने लखीमपुर घटना पर रखा योगी सरकार का पक्ष

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ ने राहुल गांधी को 1984 के सिख दंगों को याद दिलाते हुए कहा कि नरसंहार तो कांग्रेस की इंदिरागांधी सरकार में सिख भाइयों बहनों पर हुआ था।

इशारों में ही भाई बहन के बीच राजनीतिक प्रतियोगिता के संकेत देते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी ने मैं भी हूं न के साथ लखीमपुर पर्यटन के लिए जाने की जिद कर रहे हैं। राहुल गांधी के मैं भी हूं न के अभियान में अन्य नेता भी घटना स्थल पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें यह पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन की योगी अदित्यनाथ सरकार है। योगी सरकार में इस पूरी घटना की तह तक जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए किसी भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिन लोगों को किसान परिवारों के प्रति सहानुभूति है, वह कुछ दिन बाद जा सकते हैं।

माहौल को बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक रवैया दिखा रहा है। संवेदनशील माहौल में संवेदनशील मुद्दे के ऊपर उनको घर बैठकर ट्विटर पर राजनीति करने का मौका मिलता है। वहां फोटो सेशन करवाने और फोटो सोशल मीडिया पर चलाने का ही उनका मकसद रह जाता है। कोई बाधा न पड़े इसलिए कानून के तहत सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। विपक्ष से प्रार्थना भी की है कि आप लोग मत जाइए। इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी। लखीमपुर अगर आपको जाना है, तो बाद में चले जाइएगा। आप कुछ दिन बाद उनके परिवार से मिल सकते हैं। उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर सकते हैं लेकिन अभी जाने की स्थिति नहीं है। माहौल को बिगाड़ने के लिए किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

राहुल गांधी पर कटाक्ष

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नंबर एक परिवार के युवराज को जोश आया है। उन्होंने सोचा कि बहन तो है ही, मैं कहां हूं। इसलिए मैं भी हूं न के साथ वह भी पर्यटन करने के लिए निकल रहे हैं। एक डेलिगेशन लेकर निकले जब इजाजत नहीं मिली तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तथ्यहीन बातें की।

कहा कि कांग्रेस के युवराज उस वक्त बहुत छोटे रहे होंगे। उन्हें याद करना चाहिए। वह भूल जाते हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि आजाद देश में कांग्रेस के कार्यकाल में ही सिखों पर नरसंहार हुआ था। वह नरसंहार आपातकाल लगाकर किया गया है। आपातकाल एक तानाशाही फैसला था। इंदिरा गांधी की जब हत्या हुई तो सिखों पर नरसंहार किया गया था।

जब जानकारी नहीं है तो जजमेंट क्यों दे रहे राहुल

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मैं लखीमपुर खीरी इसलिए जाना चाहता हूं कि वहां पर किसी को कुछ नहीं पता है। ग्राउंड रिएलिटी जानने के लिए जाएंगे। राहुल जी अगर आपको कोई जानकारी नहीं है तो फिर आपकी बहन और आप इतना उछल क्यों रहे हो। आप कैसे जजमेंट पर जजमेंट पास करने पर लगे हुए हैं। बिना जानकारी के सरकार पर कैसे सवाल खड़े कर सकते हैं। कभी आप झाड़ू लगाने पर आ जाते हैं।

error: Content is protected !!