राहत: कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में एक लाख 67 हजार मरीज

नई दिल्ली(हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख, 67 हजार 059 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 54 हजार, 076 रही। हालांकि, इस अवधि में 1192 संक्रमितों की मौत हो गई।

मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 92 लाख, 30 हजार, 198 है। इस दौरान रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ यह बढ़कर 94.60 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17 लाख, 43 हजार 059 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 लाख, 28 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 73 करोड़, 06 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

विजयालक्ष्मी

error: Content is protected !!