रास चुनावः राजीव राय का दावा- सुभासपा विधायक ने सपा प्रत्याशी को डाला वोट

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए विधान भवन के तिलक हाल में बनाए गए तीन बूथों पर सुबह 9 बजे से मतदान जारी है। इसी बीच सपा के खेमे में सेंधमारी का दावा करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के एक विधायक ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया।

सपा प्रवक्ता राजीव राय ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि जफराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक जगदीश नारायण राय ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाला है।

सपा प्रवक्ता राजीव के बयान के बाद से ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। सपा के नेताओं ने ओमप्रकाश राजभर को अपना घर बचाने की चुनौती दी है।

शरद/दीपक/पवन

error: Content is protected !!