राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर ‘पकौड़े बेचकर’ युवा कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन
फरीदाबाद। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.वी. श्रीनिवास के दिशा निर्देशं पर युवा कांग्रेसियों ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर पंजाबी धर्मशाला के समीप पकौड़े बेचकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने किया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों के इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और युवा कांग्रेसियों ने एक स्वर में भाजपा सरकार पर देश में बेरोजगारी फैलाने का आरोप लगाया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है क्योंकि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन नोटबंदी करके उन्होंने 2 करोड़ युवाओं के रोजगार जरूर छीन लिए।
इस अवसर पर रविन्द्र भड़ाना, दीपक बंसल व विष्णु प्रसाद सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।