गोण्डा के जिला अस्पताल में दिनांक 14 मार्च 2024, को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों – का शिविर लगाकर निःशुल्क परीक्षण गया ।
इस शिविर में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी0 के0 वर्मा पोडियाट्रिक मेडिसिन डॉ एम0डब्ल्यू0 खान, चर्म रोग विशेषग्य डॉ दीपक कुमार, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ अनिल वर्मा, डीईआईसी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा एवं स्व. डॉ० एसएन मेहरोत्रा इ.एन. टी फाउंडेशन के जिला समन्वयक ज्ञानेस और आयुष आदि मौजूद रहे। इस कैंप में कुल 75 (0 से 5 वर्ष तक के) मूक बाधिर बच्चों का परीक्षण किया गया । परीक्षण के बाद 34 बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता हुई। शिविर की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। जिन बच्चों में ऐसी समस्या उन बच्चों का आज स्क्रीनिग के बाद एस0 एन0 मेहरोत्रा ई0 इन0 टी0 हॉस्पिटल कानपुर में निःशुल्क सर्जरी कराई जाएगी।




