राष्ट्रीय : नर्स दिवस पर देशभर के नर्सों और चिकित्साकर्मियों का अभिनंदन करेगा बीएमएस
पवन कुमार अरविंद
नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर देश भर के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों का अभिनंदन करेगा। यह जानकारी बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने दी है।
सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के इस संकट काल में नर्स और अन्य चिकित्साकर्मी जान हथेली पर लेकर मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की देश भर की जिला इकाइयों से कहा गया है कि वे अपने जिले की मौजूदा स्थिति के अनुसार नर्सों और चिकित्साकर्मियों का अभिनंदन करने के लिए योजना बनाएं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बीएमएस उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि पिछले साल भी कोरोना संकट के दौरान देशभर के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों का अभिनंदन किया गया था। इस साल भी हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नर्स और चिकित्साकर्मियों का अभिनंदन करेंगे। उन्होंने बताया कि कहीं फूलों का गुलदस्ता देकर तो कहीं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया जाएगा। पवन कुमार ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टर, नर्स समेत अन्य चिकित्साकर्मी रात-दिन जुटे हुए हैं। उनका अभिनंदन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।