राष्ट्रीय : कोरोना मरीजों के लिए एनएसयूआई ने शुरू किया ‘सहयोग अभियान’
श्वेतांक पांडेय
नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस का छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) नियमित रूप से देशभर में कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद कर रहा है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता 24 घंटा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दवाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
कोविड मरीजों की बिगड़ते हालात एवं चिकित्सा सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनएसयूआई ने निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू कर रही है जिसमें मरीज के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा होंगी। इस अभियान का शुभारंभ दिल्ली स्थित एनएसयूआई मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 4 बजे हुआ। फ़िलहाल इस सुविधा के तहत ऑक्सीजन वाली दो एम्बुलेंस रवाना कर दी है जो रोगियों को बिना किसी शुल्क के अस्पतालों में पहुंचने में मदद करेंगी। दिल्ली के सभी मरीजों के लिए आज शाम से फ्री एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने अपील करते हुए कहा है कि इस कठिन समय हम सबको अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एनएसयूआई का “सहयोग अभियान” जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ युवाओं के लिए संदेश भी है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे। जब केंद्र सरकार महामारी के सामने बेबस हो चुकी हो और आत्मसमर्पण कर दिया हो तो एनएसयूआई का एक छात्र संगठन होने के नाते यह जिम्मेदारी हो जाती है कि हम अपने नागरिकों की मदद करें।