Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जताया

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जताया

नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1983 विश्व कप टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा कि क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। 1983 क्रिकेट विश्व कप में प्रमुख मैचों के दौरान उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक में अहम भूमिका निभाई थी। उनके परिवार, अनुयायियों और टीम के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यशपाल शर्मा जी 1983 की दिग्गज टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिय सदस्य थे। वह टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ नवोदित क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा थे।
प्रधानमंत्री ने साथ ही लिखा कि उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’ इसके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि यशपाल शर्मा क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी थे जिन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया। उनकी रोमांचक पारियां हमेशा हमारी स्मृति में रहेंगी। उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
यशपाल का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र है।

RELATED ARTICLES

Most Popular