रायबरेली(हि. स.)। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक राकेश सिंह की मुसीबतें बढ़ गई हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में कम्बल बाटने को लेकर उनपर मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर आर्दश आचार संहिता के तहत मामला दर्ज हुआ है।
हरचंदपुर सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह का कंबल बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह ने आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। उनके बेटे ने ट्वीट कर मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से भी की थी। जिस पर कल शाम कई घंटे तक जांच पड़ताल चलती रही। उसके बाद आज हरचंदपुर विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामावापुर दुबई में एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों को एकत्रित कर कंबल बांटने का आरोप विधायक पर लगा था। जिस पर खीरो थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। धारा 188 आईपीसी 259 आईपीसी 4 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी खीरो बृजेश सिंह ने बताया कि धारा 144 आचार संहिता का उल्लंघन करने पर विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उच्च अधिकारियों की जांच के बाद यह मुकदमा पंजीकृत किया गया है,कार्रवाई की जा रही है।
रजनीश
