रायबरेली में पटाखा बनाते समय विस्फोट, युवक की मौत
रायबरेली (हि.स.)। जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। उसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर एक बाग में लाल मोहम्मद के नाम से पटाखा बनाने की लाइसेंसी दुकान है। दुकान पर पहरेमऊ निवासी वीरेंद्र कुमार (19) उसका चचेरा भाई शिवम उर्फ छोटू (15) पटाखा बनाने का काम करते थे।
रविवार को दोनों कर्मचारी लाल मोहम्मद की बाइक से बारूद लेकर आये और पटाखा बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर वीरेन्द्र की मौत हो गई और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अनिल पाठक, क्षेत्राधिकार यादवेंद्र कुमार पाल, कोतवाल बलेंदु गौतम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये। अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में गहनता से जानकारी की। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
रजनीश/दीपक/सियाराम