रायबरेली(हि. स.)। भाजपा नेत्री व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर गुरुवार की देर रात जानलेवा हमला हो गया। हमले में उनकी फार्च्यूनर गाड़ी के शीशे टूटे गए और गाड़ी पर भी कई जगह खरोंच पड़ गए हैं। भाजपा नेत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने तीन बाइक सवारों पर जान लेने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी हुई है।
अनीता श्रीवास्तव रायबरेली सदर से भाजपा की उम्मीदवार रह चुकी हैं और पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर हैं। गुरुवार की देर रात वह कहीं जा रही थीं कि अस्पताल चौराहे के पास उनकी फार्च्यूनर गाड़ी पर हमला हुआ।
अनीता श्रीवास्तव के अनुसार तीन बाइक सवार हमलावरों ने उनकी जान लेने की नियत से हमला किया।जिससे गाड़ी के शीशे टूट गये और कई जगह गाड़ी डैमेज हुई है। श्रीवास्तव के अनुसार शोर मचाने पर हमलावर भाग खड़े हुए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की जा रही है। हालांकि इन कार्रवाइयों से नाराज़ भाजपा नेत्री ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गई।
उनका कहना है कि सूचना देने पर भी पुलिस और प्रशासन का कोई भी अशिकारी घंटों मौके पर नहीं पहुंचा। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
रजनीश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
