रायबरेली (हि. स.)। पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में रविवार को जमकर मारपीट और हवाई फायरिंग हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी महिलाओं से मारपीट और अभद्रता करने के आरोप है। पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में खास आक्रोश है। हालांकि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव निवासी बबलू सिंह व हथिगवां निवासी रोहित शुक्ला के बीच किसी बात को लेकर रविवार की दोपहर विवाद हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली और उसने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां से गई दोनों पक्ष फिर भीतरगांव के आनन्दी देवी इंटर कॉलेज के पास एक दूसरे के सामने आ गए और उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी बीच कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग करके दहशत भी फैलाने की कोशिश की। घटना में विजय नारायण, वीरेंद्र, रूपेश, आकाश और बृजेश शुक्ला घायल हो गए। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस पहुंची और किसी तरह हालात को काबू में किया और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं हथगवां निवासी सुधा शुक्ला और राजेंद्र ने पुलिस पर महिलाओं से मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमारी के नेतृत्व में घरों के दरवाजे तोड़े गए और मारपीट की गई। जब इसका विरोध किया गया तो चुप रहने को कहा गया। इस मामले में एक पक्ष के घायल लोगों के परिजनों का कहना है कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है और जो पीड़ित है उन्हें ही निशाना बना रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। किसी अनहोनी की आशंका से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई है।क्षेत्राधिकारी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है,मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रायबरेली : पैसे के लेनदेन में मारपीट और फायरिंग, पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप
RELATED ARTICLES
