रायबरेली: दो मासूमों की मौत, एक गंभीर

– नमकीन खाने से हुई थी तबियत खराब

– शवों को कब्र से निकलवाकर की जा रही है जांच

रायबरेली (हि.स.)। जनपद में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई और एक अन्य मासूम का जिला अस्पताल में इलाज जारी है़। घटना के पीछे नाश्ते में मासूमों द्वारा नमकीन खाया जाना बताया जा रहा है। हालांकि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मासूमों के शवों को गंगा किनारे दफना दिया। प्रशासन को जब सूचना मिली तो कब्र से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। एक साथ परिवार में दो बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है़।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा इनायतुल्लापुर गांव में नवीन कुमार सिंह पेशे से किसान हैं। उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। एक बच्ची ने तो घर पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य बच्चियों को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दो घंटे के भीतर एक अन्य बच्ची की मौत हो गई। इससे अस्पताल में मौजूद परिजनों का कोहराम मच गया। एक बच्ची का रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। उधर, परिजनों ने दोनो बच्चियों को गोकना घाट पर अंतिम संस्कार किया है़। बताया जा रहा है़ कि मरने वालों में परी (09) व पीहू (05) शामिल हैं। इन बच्चियों की मौत कैसे हुई इसको पता लगाने में पुलिस जुट गई है। विधि (07) का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना की जानकारी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। एसडीएम विनय कुमार मिश्र गांव पहुंचे और घटना की पड़ताल की। प्रशासन ने गंगा किनारे से शवों को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि दो बच्चियों की मौत की जानकारी मिली है,जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!