Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेली: घर के बाहर सो रहे भाई-बहन पर एसिड फेंका

रायबरेली: घर के बाहर सो रहे भाई-बहन पर एसिड फेंका

रायबरेली \ महराजगंज कोतवाली के एक गांव में अपने घर के बाहर सो रहे भाई-बहन पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया। इससे दोनों झुलस गए। एसिड अटैक से चीख-पुकार मच गई और गांव वाले एकत्र हो गए।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नामजद आरोपी बबलू लोध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि बबलू और वादी की पुत्री के बीच बातचीत हुआ करती थी। लड़की की शादी की बात कहीं और होने पर बबलू ने ऐतराज जताया था तथा उसके पिता को मारने की धमकी दी थी | पुलिस ने भाई-बहन को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular