रामकोट एवं मिश्रिख तीर्थ स्टेशन पर इंटरलॉकिंग से मुरादाबाद मंडल की 4 ट्रेनें प्रभावित

– रामकोट एवं मिश्रिख तीर्थ स्टेशन यार्ड में 24 से 26 दिसंबर तक इंटरलॉकिंग के चलते रहेगा पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के रामकोट एवं मिश्रिख तीर्थ स्टेशन यार्ड में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मंडल में संचालित होने वाली चार गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04321/04322 ( बालामऊ-सीतापुर सिटी –बालामऊ ) जेसीओ 25 दिसंबर व 26 दिसंबर को निरस्त रहेगी, रेलगाड़ी संख्या 04327 (सीतापुर सिटी -कानपुर सेंट्रल ) जेसीओ 25 दिसंबर व 26 दिसंबर को संचालन बालामऊ स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के लिए किया जायेगा, बालामऊ-सीतापुर सिटी के मध्य गाड़ी संख्या 04327 उपरोक्त तिथि में निरस्त रहेगी I रेल गाड़ी संख्या 04328 ( कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी ) जेसीओ 25 दिसंबर व 26 दिसंबर को संचालन

कानपुर सेंट्रल से बालामऊ स्टेशन तक ही किया जायेगा,बालामऊ-सीतापुर सिटी के मध्य गाड़ी संख्या 04328 उपरोक्त दिनांक में निरस्त रहेगी।

निमित/आकाश

error: Content is protected !!