-लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों के इकोनाॅमी कोचों में थर्ड एसी की अपेक्षा कम किराए में हो रही सीटों की बुकिंग
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों के इकोनाॅमी एसी कोचों में सीटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इन स्पेशल ट्रेनों के इकोनाॅमी कोचों में थर्ड एसी की अपेक्षा कम किराए में बुकिंग हो रही है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर चलने वाली 02511 राप्तीसागर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 31 अक्टूबर से एक इकोनॉमी एसी कोच लगाया जाएगा। वापसी में 02512 राप्तीसागर स्पेशल ट्रेन में कोचुवेली से 03 नवम्बर से एक इकोनाॅमी एसी कोच लगाया जाएगा। 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 30 अक्टूबर से और 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में यशवंतपुर से 01 नवम्बर से एक-एक इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे।
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में तीन नवम्बर से तथा 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल में चार नवम्बर से एक-एक इकोनॉमी एसी कोच लगाए जाएंगे। इन सभी ट्रेनों में लगने वाले इकोनॉमी एसी कोचों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इससे आने वाले त्योहारों पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
थर्ड एसी की अपेक्षा इकोनाॅमी एसी कोच में कम है किराया
रेलवे प्रशासन के अनुसार, गोरखपुर से लखनऊ होकर चलने वाली 02511 राप्तीसागर स्पेशल ट्रेन में कोचुवेली (मद्रास) के लिए सामान्य एसी थर्ड में 2,575 रुपये तथा इकोनाॅमी एसी कोच में 2,470 रुपये किराया है। 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन में सिकंदराबाद के लिए सामान्य एसी थर्ड में 1,945 रुपये तथा इकोनाॅमी एसी कोच में 1,840 रुपये किराया है। 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में यशवंतपुर के लिए सामान्य एसी थर्ड में 2,290 रुपये तथा इकोनाॅमी एसी कोच में 2,190 रुपये किराया है। इस तरह से थर्ड एसी की तुलना में यात्रियों को इकोनाॅमी एसी कोच में बुकिंग कराने पर कम किराया लग रहा है।
आधुनिक होने के साथ अग्निरोधी हैं इकोनॉमी एसी कोच
इकोनॉमी एसी कोच आधुनिक होने के साथ पूरी तरह से अग्निरोधी (फायर प्रूफ) हैं। दरवाजे चौड़े हैं। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप है। सीटें आरामदायक हैं। सभी सीटों पर लैपटॉप और मोबाइल चार्जर प्वाइंट की व्यवस्था है। सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं।
इकोनॉमी एसी कोच में हैं 83 सीटें
इकोनॉमी एसी के एक कोच में 83 सीटें होती हैं,जबकि सामान्य थर्ड एसी कोच में 72 सीटें होती हैं। इस तरह से रेलवे को एक इकोनॉमी एसी कोच में 11 सीटें अधिक मिलती हैं। सीटें अधिक होने से यात्रियों से किराया भी कम लिया जा रहा है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि राप्तीसागर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों में इकोनाॅमी एसी कोच लगाए जाएंगे। ये कोच आधुनिक होने के साथ पूरी तरह से अग्निरोधी है। इकोनाॅमी एसी कोच में सीटें अधिक होती हैं। इसलिए आने वाले त्योहारों पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
