राजा भैया के प्रयास से ’शंकर’ हुआ जंजीर मुक्त

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का अफ्रीकी हाथी ’शंकर’ के स्वास्थ्य और निवास को दुरुस्त करने का प्रयास रंग ला रहा है। शुक्रवार को ’शंकर’ जंजीर से मुक्त हो गया है और अपने बाड़े में खूब चहलकदमी करता नज़र आया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ’शंकर’ हाथी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि दिल्ली चिड़ियाघर में अफ्रीकी हाथी ’शंकर’ को जंजीर मुक्त कर दिया गया है। पिछले 48 घंटे से उसकी सेहत, आहार, व्यवहार पर चिड़ियाघर, टीम वनतारा, जामनगर गुजरात, विशेषकर उनकी टीम के नीरज, यदुराज, दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ डॉ एड्रियन व फिलीपींस से आए महावत माइकल पैनी नज़र रखे थे। बुधवार को उक्त टीम के साथ बाड़े का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया था। सकारात्मक असर दिखने लगा है। ’शंकर’ के व्यवहार में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। शंकर के बाड़े को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पॉवर फेंसिंग, ट्रीटमेंट पेन वॉल एवं रबड़ मैट तैयार करने हेतु आवश्यक मेजरमेंट कार्य पूरा कर लिया गया है। शंकर के व्यवहार एवं दिनचर्या के गहन निरीक्षण के उपरांत शंकर के लिए डायट प्लान व उसे व्यस्त रखने के लिए अनेक गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।“ बता दें कि राजा भैया ने बुधवार को दिल्ली चिड़ियाघर के निरीक्षण के दौरान अफ्रीका से लाएग गए हाथी ‘शंकर’ के बाड़े का निरीक्षण किया था तथा ’महावतों’ और पशु चिकित्सकों से वार्ता करने के उपरांत शंकर के स्वास्थ्य एवं रखरखाव की व्यवस्था का दुरुस्त करने का निर्देश दिया था।
राजा भैया का ‘शंकर’ के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार का प्रयास आखिरकार रंग ला रहा है। उनके निर्देशानुसार, उक्त टीम लगातार 24 घंटां से उसके व्यवहार पर नज़र रख रही थी और वेटेनरी डॉक्टरों की टीम और प्रशिक्षित महावतों की एक टीम द्वारा निरंतर निगरानी कर उसे शांत करने की कोशिश की जा रही थी। 11 अक्टूबर को टीम आखिरकार शंकर को उसकी जंजीरों से मुक्त कराने में सफल रही। वह भी बिना किसी दवा के टीम के सदस्य प्रयास में सफल रहे। विशेषज्ञों ने बताया कि ’शंकर’ के व्यवहार का दो से तीन दिन तक गहन अवलोकन किया जाएगा। चिड़ियाघर के वर्तमान महावतों को शंकर के साथ सुगम व्यवहार बनाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। शंकर के व्यवहार एवं दिनचर्या का गहन निरीक्षण उपरांत शंकर के लिए एक उपर्युक्त डाईट प्लान तैयार किया जाएगा। शंकर को पूरा दिन व्यस्त रखने हेतु गतिविधियों की एक विस्तृत कार्ययोजना भी बनायी जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सिंह ने फिलीपींस से आए महावत माइकल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की एवं ’शंकर’ की स्थिति से अवगत हुए। शंकर पहले की तुलना में शुक्रवार को तनाव मुक्त दिखा।

यह भी पढें : गोंडा में सड़क पर उतरे एक हजार ’शक्ति सारथी’

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!