राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोण्डा की दो बालिकाएं चयनित
संवाददाता
गोण्डा। राज्य स्तरीय पोस्टर (चित्रकला) प्रतियोगिता ‘मेरी उड़ान’ में वजीरगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया की ललिता मौर्या का चयन जुलाई माह में मेरे मित्र के लिए हुआ है। पूरे प्रदेश के 300 से अधिक बच्चों ने अपना पोस्टर ऑनलाइन भेजा था, जिसमें चयन समिति द्वारा मानक को ध्यान में रखते हुए 100 बच्चों के पोस्टर का चयन किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक सुनील आनंद ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया की छात्रा ललिता मौर्य का इस पुरस्कार के लिए हुआ है। सफलता का श्रेय ललिता ने अपने शिक्षक सुनील कुमार आनंद के मार्गदर्शन, खुद की मेहनत व माता पिता का आशीर्वाद को दिया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुजेहना विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चपरतल्ला की छात्रा हामिदा खातून का चयन प्राथमिक स्तर पर हुआ। बालिकाओं के चयन पर डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.इन्द्रजीत प्रजापति, जिला बालिका समन्वयक श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, एसआरजी श्रीमती विनीता कुशवाहा, केबी लाल, कमलेश पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती ममता सिंह, बाबा मठिया की प्रधानाध्यापक श्रीमती कुसुमावती देवी, शिक्षक गण रमेश कुमार, अनिल कौशल, श्रीमती साबरमती, शिव प्रसाद आदि ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। आज बेटियों ने गोण्डा का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया जिसके लिए हम विद्यालय के स्टाफ की प्रशंसा करते हैं व इस माह सभी विद्यालयों के शिक्षक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर अपने बच्चों को जरूर प्रतिभाग करायें।