राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें गोण्डा के 51 खिलाड़ी।

लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें गोण्डा के 51 खिलाड़ी।
लखनऊ में दिनांक 11 से 14 जुलाई को 40वीं सब जूनियर,8वीं कैडेट व 42 वी जूनियर, 41 वी सीनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के के.डी .सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है । उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा । चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डा.प्रत्यूष राज ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु गोंडा जनपद से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ,सीनियर बालक बालिका वर्ग से कुल 51 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो दिनांक 11से 14 लखनऊ में प्रतिभा करेंगे ।
टीम की घोषणा करते हुए सचिव ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में
शरद कुमार ,हमजा फैज बैग, दक्ष उपाध्याय, प्रांजल पांडे ,शंभू प्रकाश, अनमोल शुक्ला ,श्लोक मिश्रा ,सृजन पांडे ,नवनीत कुमार सिंह का चयन किया गया।सब जूनियर बालिका वर्ग में ऐश्वर्या शुक्ला,मानवी सिंह,आराध्या गुप्ता ,श्रद्धा गुप्ता,अनुष्का गुप्ता,वन्य पांडे ,ज्योति चौधरी ,अक्षित सिंह
कैडेट बालक वर्ग में प्रमोदित राजपाल,पीयूष दुबे,आनंद दीप तिवारी,अभ्युदय सिंह,यश यादव, यशवर्धन राम त्रिपाठी,नैतिक पांडे ,प्रतीक दीक्षित,अभिषेक सिंह मांझी ,अंश दुबे, मोहम्मद खालिद ,भव्य उपाध्याय, अरनव सोनी ,कार्तिक शुक्ल, दिव्यांश गुप्ता ,आशीष आर्य, निर्भय तिवारी ,सार्थक, उत्कर्ष सिंह ,अंकुर आर्य का चयन किया गया।
जूनियर बालक वर्ग में वंश श्रीवास्तव,राहुल बाजपेई,प्रणय प्रजापति,आकाश सिंह,कार्तिक शर्मा, कार्तिक कौशल का चयन किया गया
जूनियर बालिका वर्ग में आभा विश्वकर्मा,पलक तिवारी, जिया सिंह
सीनियर बालिका वर्ग में नैना उपाध्याय,सीनियर बालक वर्ग में अंश सिंह, संजय कुमार, आलोक मिश्रा का चयन किया गया।
उक्त टीम के कोच देवेन्द्र शर्मा, संदीप चौहान, टीम मैनेजर अरुण चन्द्र नगर, प्रियंका को नियुक्त किया गया। समस्त चयनित खिलाड़ियों को गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी, अभिभावकों ने विजई होने की शुभकामनाएं दी l

error: Content is protected !!