राज्य सरकार ने जारी किये कुसुम योजना का 4592 लाख राज्यांश, जल्द मिलेगा किसानों को लाभ

लखनऊ(हि.स.)। कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने वाले किसानों को जल्द ही सब्सिडी मिल जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्यांश 4592 लाख रुपये निर्गत किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विशेष सचिव राजीव श्रीवास्तव ने बुधवार को कृषि निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि कुसुम योजना के तहत राज्यांश की धनराशि निवर्तन पर रखे जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह धनराशि भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्य योजना एवं मदों में भारत सकरार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए खर्च किसानों को दिया जाना है। इसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि भारत सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन हो रहा है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि किसी भी दूसरे मद में व्यय नहीं हो सकता।

कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के लिए सरकार सब्सिडी देती है। इस योजना की शुरुआत साल 2019 में ऊर्जा मंत्रालय ने की थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत राज्य सरकार की तरफ से 30 प्रतिशत और अन्य वित्तीय संस्थानों की तरफ से 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। सिर्फ 10 प्रतिशत ही इसमें किसानों को देना होता है।

उपेन्द्र/दिलीप

error: Content is protected !!