राज्य : एटीएम में पैसा जमा करने के दौरान लाखों रुपये की हेराफेरी कर फरार हुए एक कस्टोडियन गिरफ्तार

नई दिल्ली (हि.स.)। पश्चिमी जिले के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एटीएम में पैसा जमा करने के दौरान लाखों रुपये की हेराफेरी कर फरार हुए एक कस्टोडियन को बुराड़ी से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के एक सहयोगी को वर्ष 2018 में ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी फरार चल रहा था।
जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि शिकायतकर्ता कंपनी के अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि एटीएम में पैसा डालने के लिए ओमप्रकाश तिवारी और राकेश कुमार को कस्टोडियन नियुक्ति किया गया था। 17 मार्च 2018 को दोनों कर्मचारियों को कंपनी की ओर से एटीएम में डालने के लिए 2.97 करोड़ रुपये दिए गए। आरोपितों ने सिर्फ 2.93 करोड़ रुपये ही एटीएम में डाले। बाकी रकम का हेरफेर कर दोनों कर्मचारी फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 23 जून 2018 को एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपित ओमप्रकाश लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी। लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।इस दौरान ओमप्रकाश ने अदालत में अग्रिम जमानत लेने की कोशिश की, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। उसके बाद से सुभाष नगर चौकी प्रभारी अमित कुमार की टीम लगातार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम ने एक सूचना पर बुधवार को आरोपित को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!