Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशराज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, रोपे गए पौधे

राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, रोपे गए पौधे

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने राजभवन परिसर स्थित ‘नक्षत्र वाटिका’ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से चंदन के पौधों की अमृत वाटिका में स्थापित की।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं सम्मानित अतिथियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विकसित भारत के निर्माण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, राष्ट्र उत्थान, देश की एकता के प्रति तत्परता, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य एवं दायित्वों का पालन, राष्ट्र रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पण की शपथ ली।

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया। रैली में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, राजभवन में अध्यासित परिवारों के सदस्यों ने हाथ में तिरंगा लेकर देश प्रेम के जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। यह रैली राजभवन से होते हुए परिवर्तन चौक, नूर मंजिल, रॉयल होटल चौराहे से होकर राजभवन आकर सम्पन्न हुई।

बृजनन्दन/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular