राजस्थान में कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे रहे,पार्टी का आतंरिक मामला, मेरे पास आएगा मामला तो देखा जाएगाः कलराज मिश्र

वाराणसी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल,सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

वाराणसी (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को वाराणसी सर्किट हाउस में पहुंचे। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए राज्यपाल शाम को मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों ने जब राजस्थान कांग्रेस सरकार के मौजूदा राजनीतिक संकट और विधायकों के इस्तीफे से जुड़े सवाल पूछे तो राज्यपाल ने कहा कि यह पार्टी का आतंरिक मामला है। पार्टी को ही इसे ठीक करना है। मामला यदि मेरे पास आता है तो देखा जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफा देने से जुड़े सवाल पर भी राज्यपाल ने कहा कि पार्टी का मामला है। मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यकाल के विषय पर राज्यपाल ने कहा कि वह वहां के संवैधानिक प्रमुख हैं । समय-समय पर अच्छा करने के लिए मैं उनको सहयोग देता रहता हूं। राज्यपाल की भूमिका पर उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तो वह संवैधानिक निर्णय लेंगे। बताते चलें कि शाम को राज्यपाल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ,श्री संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्याचल जाएंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग दो बजे स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

श्रीधर

error: Content is protected !!