राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ की दमदार कमाई जारी
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने फिल्म ‘श्रीकांत’ में मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म अंधे बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। बायोपिक शुक्रवार 10 मई को स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
वर्ष 2024 में रिलीज होने वाली यह राजकुमार राव की पहली फिल्म है। ‘श्रीकांत’ की मार्मिक और प्रेरणादायक कहानी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। राजकुमार राव की जबरदस्त परफॉर्मेंस की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि ”श्रीकांत” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार फिल्म का कलेक्शन 86.67 प्रतिशत बढ़ा और 4.2 करोड़ रुपये बटोरे। तीसरे दिन यानी रविवार को ‘श्रीकांत’ की कमाई शनिवार के मुकाबले 25 फीसदी बढ़ी और 5.25 करोड़ रुपये बटोरे। अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिलक की शुरुआती रुझान रिपोर्ट के मुताबिक, ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के चौथे दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों के साथ राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ ने चार दिनों में 13.45 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले सोमवार को अजय देवगन की ‘मैदान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘मैदान’ ने पहले सोमवार को 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की तो ‘श्रीकांत’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘श्रीकांत’ की चार दिन की कमाई को देखकर लग रहा है कि 40 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म जल्द ही अपनी आधी लागत वसूल लेगी।
”श्रीकांत” एक अंधे व्यवसायी और बोलांट इंडस्ट्रीज के संस्थापक 32 वर्षीय श्रीकांत बोला पर एक बायोपिक है। तुषार हीरानंदानी की निर्देशित राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, आलिया एफ और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
लोकेश चंद्रा/सुनील