Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनराजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का...

राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ का मजेदार टीजर जारी

राजकुमार राव और कृति सेनन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म हम दो हमारे दो में साथ में धमाल मचाते नजर आएंगे। मेकर्स ने हम दो हमारे दो का मजेदार टीजर बुधवार को जारी कर दिया।टीजर की शुरुआत में फिल्म स्त्री, लुका छुपी, बाला और मिमी के जिक्र के साथ शुरू होता है। इसके बाद परेश रावल की आवाज में सवाल पूछा जाता है- ‘अब हमारा हीरो क्या करेगा?’ इसके बाद स्क्रीन पर कृति नजर आती हैं, जो राजकुमार से कहती हैं- ‘अपने मम्मी पापा को घर ले आना, बात खत्म करनी है और लाइफ शुरू करते हैं। सवाल के बाद परेश रावल कहते हुए सुनाई देते हैं कि अब हीरो गोद लेगा, किसी मम्मी और डैडी को।’

इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन के अलावा परेश रावल, अपारशक्ति खुराना और रत्ना पाठक अहम भूमिका में नजर आएंगे।अभिषेक जैन निर्देशित इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे। ‘हम दो हमारे दो’ 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular