राजकीय बालिका गृह में एक साथ पहुंचे डीएम और एसएसपी, मचा हड़कंप
कानपुर। कोरोना काल में स्वरुप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह भी सुरक्षित नहीं रहा, जिस पर बालिका गृह की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके बाद तीन दिन पहले दो लड़कियां यहां से भागने में सफल रही। इसको लेकर शनिवार को डीएम और एसएसपी एक साथ बालिका गृह पहुंच गये। डीएम और एसएसपी को एक साथ देख बालिका गृह में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी आलोक तिवारी और एसएसपी प्रीतिन्दर सिंह ने शनिवार को राजकीय बालिका ग्रह स्वरूप नगर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां हडकंम्प मच गया और कर्मचारी व अधिकारी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या किया जाये। जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद कर्मचारी और संवासनियों से वार्ता भी की। आप को बता दे कि तीन दिन पहले बालिका ग्रह से दो युवतियां भाग गई थी जिनका अभी तक कोई पता नहीं लगा है। वहीं पूरे मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दे दिए थे, जिसके चलते दोनों अधिकारियों ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आज बालिका गृह पहुंच कर गायब हुई दोनों युवतियों के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।