Wednesday, January 14, 2026
Homeस्वास्थ्यरहस्यमयी बुखार की सामान्य होती जा रही स्थिति : अपर निदेशक स्वास्थ

रहस्यमयी बुखार की सामान्य होती जा रही स्थिति : अपर निदेशक स्वास्थ

– डेंगू और बुखार के आंकड़ों में आ रही लगातार कमी, 25 टीमें मरीजों का कर रही इलाज

आगरा (हि.स.)। पिनाहट और बाह में लगातार स्थिति सामान्य होती जा रही है रोजाना डेंगू और बुखार के भी मरीज कम होते जा रहे हैं ऐसा कहना है अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर ए के सिंह का।

अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर ए0 के0 सिंह ने बताया पिनाहट, बाह और टेढ़ी बगिया मैं डेंगू और बुखार के लगातार मरीज बढ़ रहे थे तथा बच्चों और लोगों की भी मौत हो रही थी। इस स्थिति को देखते हुए पिनाहट और बाह में स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों को लगाया गया। टीमें लगातार बीमार पड़े मरीजों पर ध्यान दे रही थी। नगर पंचायत के कर्मचारी गांवों में भरी नालियों को साफ कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था पर पूर्ण रुप से ध्यान दिया जा रहा है। गांव में टीमें जा रही हैं और एंटीलार्वा का छिड़काव कर रही हैं। मरीजों का पूर्ण रुप से ध्यान दिया जा रहा है घर-घर जाकर दवा दी जा रही है। पिनाहट और बाह मैं अब लगातार स्थिति सामान्य होती जा रही हैं। टेढ़ी बगिया में भी कम मरीज निकल रहे हैं।

डॉक्टर ए0 के0 सिंह ने बताया पहले डेंगू के 250 मरीज लगातार आ रहे थे, अब आंकड़ा गिरकर 25 तक पहुंच गया है। इस पर भी नियंत्रण किया जा रहा है। पांडुपुरा में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को देख रही हैं। फिरोजाबाद की भी पहले से ही स्थिति सामान्य हो गई है, वहां भी मरीज कम आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular