कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री रहे वरिष्ठ तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के करीब पीस वर्ल्ड से निकालकर रवींद्र सदन ले जाया गया है। यहां दोपहर 2:00 बजे तक पार्थिव शरीर को रखा जाएगा जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह इस दौरान मौके पर मौजूद रहेंगी।
इधर दिवंगत पंचायत मंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य भर के सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगे झंडे को आधा झुकाने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार दिन भर झंडे को आधा झुकाया जाएगा। आज ही शाम के समय सुब्रत मुखर्जी का अंतिम संस्कार होगा।
उल्लेखनीय है कि दीपावली की रात कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में 76 वर्षीय मंत्री का निधन हो गया था। वह उम्र जनित कई बीमारियों से पीड़ित थे जिसमें शुगर, प्रेशर और हृदय की समस्याएं थीं। गुरुवार रात 9:22 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
