Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलरमजान जैसे पवित्र माह में देर रात लगने वाला मजमा गलतः फरंगी...

रमजान जैसे पवित्र माह में देर रात लगने वाला मजमा गलतः फरंगी महली

लखनऊ (हि.स.)। शहर-ए-काजी मौलाना अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने कहा कि रमजान जैसे पवित्र माह में देर रात होटलों के बाहर लगने वाला मजमा गलत है। रमजान एक पवित्र महीना है और इसमें इबादत कर वक्त गुजारना होता है।

शहर-ए-काजी ने मौजूदा हालात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रमजान में नौजवान इफ्तार करने के बाद सड़क पर निकल आते हैं। होटलों के बाहर मजमा लगाते हैं। देर रात तक सड़क पर समय व्यतीत करते हैं, जबकि रमजान के महीने में पूरे वक्त इबादत करते रहना चाहिए। रमजान माह में नौजवानों को सड़क पर मजमा लगाना, माहौल बनाना या देर रात सड़क पर गुजारना अच्छा नहीं होता है। इफ्तार के बाद आवश्कता के अनुसार कुछ वक्त किसी कार्य से निकल जाना एक बात है, घूमने-फिरने निकलना और झुंड बनाकर माहौल बनाना दूसरी बात है।

शरद/दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular