रजिस्ट्री ऑफिस से वृद्ध महिला को उठा ले गए दबंग, कलेक्ट्रेट में हड़कम्प
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रजिस्ट्री आफिस में गुरुवार को अपनी जमीन बेचने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस आयी वृद्ध महिला को आधा दर्जन दबंग दिनदहाड़े उठा ले गए। जिससे कचेहरी परिसर में हड़कम्प मच गया। इसकी भनक पुलिस तक को नहीं लगी। मीडिया के माध्यम से सीओ सिटी को जानकारी हुई तो तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
उन्होंने महिला को सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए दो टीमें गठित कर दिया है। इस सम्बंध में सीओ सिटी सुशील कुमार ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इमलो गांव की निवासी हीरावती देवी विधवा है उसे कोई संतान भी नहीं है। आज वह अपनी चार बिस्सा जमीन अपने गांव की निवासी संगीता निषाद को बेचने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस आयी थी। कागज पत्र तैयार हो रहा था, इसी बीच चार महिलाओ समेत आधा दर्जन लोग रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचकर उसे जबरदस्ती उठा ले गए। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद महिला की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लाइन बाजार और जफराबाद थाने की पुलिस को लगा दिया है।