रक्षा मंत्री 21 जून को स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर करेंगे योग
– नौसेना के 9 युद्धपोत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 9 देशों में भेजे गए
– कोच्चि में इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स ‘ध्रुव’ का भी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेनाध्यक्ष और नौसेना कर्मियों के साथ योग करेंगे। इसके अलावा नौसेना के 9 युद्धपोत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 9 देशों में भेजे गए हैं, जहां नौसैनिक योग करेंगे। रक्षा मंत्री प्रशिक्षण ले चुके नौसेना के अग्निवीरों से बातचीत भी करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केरल की दो दिन की यात्रा पर आज कोच्चि पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम दक्षिणी नौसेना कमान में हाइड्रो जहाज का दौरा करने के साथ ही विश्व जलमाप दिवस के अंतर्गत नेविगेशनल चार्ट जारी करेंगे। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार भी इस समारोह में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री हाइड्रो प्रशिक्षण में भाग ले रहे विदेशी प्रशिक्षुओं से भी बातचीत करेंगे।
राजनाथ सिंह कोचीन शिपयार्ड में देश में ही निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर 21 जून को पहली बार सुबह 6 बजे योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, नेवल वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष कला हरि कुमार, भारतीय नौसेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
योग के इस कार्यक्रम में अग्निवीरों सहित सशस्त्र बल के कर्मी भाग लेंगे। राजनाथ सिंह इस यात्रा के दौरान उन अग्निवीरों से बातचीत करेंगे, जो आईएनएस चिल्का से 4 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद युद्धपोत में भी दो हफ्ते का प्रशिक्षण ले चुके हैं। रक्षा मंत्री दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स (आईएससी) ‘ध्रुव’ का भी उद्घाटन करेंगे। आईएससी ‘ध्रुव’ आधुनिक अत्याधुनिक स्वदेशी निर्मित सिमुलेटरों की मेजबानी करता है, जो भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण में काफी वृद्धि करेगा।
योग सत्र के बाद रक्षा मंत्री सभा को संबोधित करेंगे और योग प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर भारतीय नौसेना की आउटरीच गतिविधियों पर एक विशेष वीडियो स्ट्रीम होगी, जिसमें ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ विषय पर जोर दिया जाएगा। हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना की इकाइयां इस संदेश को फैलाने के लिए 9 मैत्री देशों के विभिन्न बंदरगाहों का दौरा करेंगी। संयुक्त राष्ट्र से 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने के बाद से यह नौवां वर्ष है।
सुनीत/पवन