रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट, स्वागत के बाद आजमगढ़ रवाना

वाराणसी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार अपरान्ह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। आजमगढ़ जाने के पहले बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजेाशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मछली शहर सांसद बीपी सरोज,पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, महापौर अशोक तिवारी,भाजपा जिला अध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नागेंद्र रघुवंशी, प्रोटोकॉल प्रभारी एवं उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शैलेश पांडेय आदि ने रक्षामंत्री का स्वागत किया। भव्य स्वागत से गदगद रक्षामंत्री ने पदाधिकारियों से कुछ देर बातचीत भी की।

समधिन की तेरहवीं में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव रवाना हो गए। बेटी की ससुराल में तेरहवीं में शामिल होने के बाद रक्षामंत्री शाम 5:45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। राजनाथ सिंह की बेटी गुड़िया सिंह की शादी बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी राजीव सिंह से हुई है। राजीव सिंह की माता गुलाबी देवी का निधन 18 मई को हो गया है। राजीव सिंह दो भाई हैं। एक भाई का नाम पप्पू सिंह है जो रूस में इंजीनियर हैं, तो राजनाथ सिंह के दामाद राजीव सिंह कनाडा में इंजीनियर हैं।

श्रीधर/पदुम नारायण

error: Content is protected !!