रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में की सफाई
लखनऊ(हि.स.)। रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह दर्शन के लिए हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मंदिर में भगवान पर चढ़े फूलों को हटाया और फिर पोछा लगाकर मंदिर परिसर की सफाई की।
मंदिर में सफाई की फोटो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा, “हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम।”
रक्षामंत्री ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर “स्वच्छतीर्थ अभियान” के अंतर्गत श्रमदान किया और प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने सोमवार को सेना दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया था।
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 14 से 21 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
दीपक/पवन