रक्षाबन्धन के बाद लखनऊ से मुम्बई और दिल्ली वापसी के लिए ट्रेनों में सीटें फुल
लखनऊ(एजेंसी)। रक्षाबन्धन के पर्व के बाद लखनऊ से मुम्बई और दिल्ली वापसी के लिए लगभग सभी स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। सिर्फ लखनऊ मेल में 03, 05, 06, 07 और 08 अगस्त को सीटें खाली हैं।
रेल आरक्षण व्यवस्था से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रक्षाबन्धन के पर्व के बाद रेलगाड़ी से मुम्बई और दिल्ली वापस लौटना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि इस बार कोरोना की वजह से रेलवे सीमित ट्रेनों का संचालन कर रहा है। लखनऊ से मुम्बई और दिल्ली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में रक्षाबन्धन के बाद वेटिंग का आंकड़ा 150 से ऊपर पहुंच गया है।
मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी तक सीटें फुल हो गई हैं। जबकि, लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल को छोड़कर गोरखपुर धाम, वैशाली, सप्तक्रांति और सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी सीटें फुल हो गई हैं।
लखनऊ मेल में 03 अगस्त को थर्ड एसी और सेकेंड ऐसी में सीटें खाली हैं, जबकि 04 अगस्त को वेटिंग हैं। इसके अलावा 05, 06, 07 और 08 अगस्त को भी सीटें खाली हैं। उन्होंने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में 03 अगस्त को स्लीपर की वेटिंग 130, थर्ड एसी की 30 और सेकेंड एसी की 03 हैं। 04, 05, 06, 07 और 08 अगस्त को स्लीपर की वेटिंग क्रमश: 160, 155, 152, 150 और 131 है। जबकि, थर्ड एसी में वेटिंग क्रमश: 30, 26, 38, 25, 22 और सेकेंड एसी में 06, 15, 12, 07 और 09 है।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सभी नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त हैं। सिर्फ सीमित स्पेशल ट्रेनों का संचालन अभी किया जा रहा है। इसलिए रक्षाबन्धन के बाद लखनऊ से मुम्बई और दिल्ली वापसी के लिए यात्रियों के पास सीमित ट्रेनों का विकल्प है।