-वी के सिंह ने किया योगी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
गाजियाबाद(हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल मंत्री वी.के. सिंह ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्ध्यिों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
यह प्रदर्शनी कविनगर रामलीला मैदान में लगाई गई है। 11 से 13 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा किये कार्यों की झलक है। उद्घाटन के बाद प्रदर्शन का अवलोकन करने के बाद जनरल ने कहा कि वाकई योगी सरकार ने काबिले तारीफ काम किया है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शन लगाने के लिए में विभिन्न तरह के कलेक्शन कर उनको उचित स्थान देने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की भी सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शनी का शीर्षक सबका साथ-सबका विकास और इरादे नेक, काम अनेक की भी सराहना की।
उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि वह एक बार आकर इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें, जिससे उन्हें पता चलेगा कि उनकी सरकार ने वास्तव में उनके लिए क्या काम किया है। वीके सिंह ने कहा कि विरोधियों की चाल से सावधान रहते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सही का ही चुनाव करें।
इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान, अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल,भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजपाल तेवतिया
आदि मौजूद रहे।
