लखनऊ (हि.स.)। पंजाब की जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर योगी सरकार को मिटाने की धमकी देने वाले आरोपित को हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने बताया कि 9696755113 नंबर से बदमाश ने बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हॉट्सएप नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इस मैसेज में मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकालने की बात कही गई थी। धमकी देने वाले मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो शुक्रवार तक सरकार मिटा दी जाएगी। इसकी सूचना पर हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय की ओर से मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मुख्तार अंसारी से संबंधों के साथ आपराधिक इतिहास के विषय में ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
योगी सरकार को मिटाने की धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
