Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयोगी सरकार की मानसिकता दलित-पिछड़ा विरोधी, आलोक प्रसाद की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक :...

योगी सरकार की मानसिकता दलित-पिछड़ा विरोधी, आलोक प्रसाद की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक : अजय लल्लू

-न्याय मांगने वालों के बजाए अन्याय करने वालों के साथ खड़ी होती है सरकार : आरके चौधरी

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार को दलित-पिछड़ा विरोधी मानसिकता वाली सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ही हर मोर्चे पर फेल योगी सरकार की नाकामियों और उत्पीड़न पर आवाज बुलंद कर रही है, जिसके चलते राजनैतिक द्वेष और वैमनस्यतापूर्ण कार्रवाई करते हुए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद को फर्जी मुकदमे लाद कर जेल में डालने का कम किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन लोग सत्ता प्रतिष्ठान लोक भवन के आगे आत्मदाह को अभिशप्त है क्योंकि सरकार लोगों को न्याय दिलाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुयी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में दलित-पिछड़ा उत्पीड़न को योगी सरकार का प्रत्यक्ष संस्थागत वरदहस्त प्राप्त है। चेयरमैन आलोक प्रसाद की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक ही नहीं वरन दलित-पिछड़े समाज के उत्पीड़न की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि सरकार न्याय मांगने वालों के बजाए अन्याय करने वालों के साथ खड़ी होती है। मृतक अंजना तिवारी के आत्मदाह के बाद भी विधान भवन के सामने आत्मदाह की दो घटनाएं सामने आई है, जिससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार लोगों को न्याय दिलाने में पूरी तरह फेल साबित हुयी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद एक प्रतिष्ठित परिवार से है, उनके पिता सुखदेव प्रसाद राजस्थान के गवर्नर रह चुके हैं। ऐसे में एक सम्मानित परिवार का सदस्य ऐसी घटना में लिप्त नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि मामला सिर्फ आलोक प्रसाद का ही नहीं है, पिछले दिनों लखनऊ में हुए आत्मदाह के मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता और जवाहरलाल नेहरु विवि के रिसर्च स्कॉलर रहे अनूप पटेल को भी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल रहा है। पूर्व में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को भी फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा था। 
आरके चौधरी ने कहा कि आलोक प्रसाद की कायरतापूर्ण गिरफ्तारी के खिलाफ समाज सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular