Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयोगी ने कराया अन्नप्राशन तो मुदित हुई मुस्लिम माँ व बच्चा भी

योगी ने कराया अन्नप्राशन तो मुदित हुई मुस्लिम माँ व बच्चा भी

गोरखपुर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रविवार के दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। उनकी बातें सुनाई और खुद भी कुछ सलाह दी। इस दौरान बच्चों का अन्नप्राशन भी हुआ। एक मुस्लिम बच्चे का अन्नप्राशन केंद्र बिंदु में रहा। सबकी निगाहें मुस्लिम बच्चे के अन्नप्राशन की ओर टिकी रहीं। योगी मुस्कुराकर इस संस्कार को पूरा करते रहे।

कार्यक्रम के दौरान ही सीएम योगी के हाथों में एक मुस्लिम महिला के बच्चे का अन्नप्राशन हुआ। यह क्षण, सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा। अपने बच्चे को मुख्यमंत्री के हाथों में खेलता देख महिला बेहद प्रफुल्लित थी। अन्नप्राशन कराने के बाद सीएम ने बच्चे को उपहार दिया और उसे काफी देर तक दुलारा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रविवार के दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं यथा पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बीसी सखी, उज्ज्वला, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। उनकी बातों और दिक्कतों को महसूस करने की कोशिश की तो कुछ सुझाव देकर उनके जीवन की डगर को आसान करने का प्रयास भी किया। इधर, लाभार्थियों ने अपने अनुभव सुनाते हुए मोदी-योगी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देना ही मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वह अन्य लोगों को भी जागरूक कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं।

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कंबल व मिष्ठान वितरण

मुख्यमंत्री योगी ने पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कंबल व मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में सबको विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन तथा नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टालों पर भी कंबल वितरण किया।

डॉ. आमोदकांत /सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular