Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में 24 घण्टे में कोरोना के 112 नए मामले आये, एक्टिव...

यूपी में 24 घण्टे में कोरोना के 112 नए मामले आये, एक्टिव मामले अब 2461


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अत्यन्त कारगर सिद्ध हुई है। यही वजह है कि बीते 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 204 संक्रमित व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,461 है। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 02 लाख 44 हजार 203 कोरोना टेस्ट किये गये हैं। राज्य में अब तक 05 करोड़ 86 लाख 26 हजार 730 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को यहां आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोविड संक्रमण से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित है, किन्तु कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत पब्लिक एड्रेस सिस्टम का निरन्तर प्रभावी उपयोग करते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण तथा इससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जाए। बाजारों आदि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रोकने के लिए पीआरवी 112 द्वारा गहन पेट्रोलिंग की जाए। इन वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा लोगों को बताया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का प्रयोग उनके स्वास्थ्य एवं परिवार की सुरक्षा के लिये आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular