लखनऊ । उप्र में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है। सूबे में हाल में संक्रमितों का आंकड़ा 1200 से नीचे नए केस पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है। अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं यूपी में रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गई है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया एक दिन में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वैक्सीनेशन कराने को लेकर अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार से महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अब तक 65 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है।
यूपी में 24 घंटे में 1175 नए पॉजिटिव मिले, रिकवरी दर 94.4 फीसद हुई
RELATED ARTICLES
