यूपी में भाजपा को हराकर अपनी सरकार बनाएंगे – भीम आर्मी चीफ

सहारनपुर । आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुजन साइकिल यात्रा के माध्यम से राज्य के हर घर तक हम लोग पहुंचकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जन-जन को अवगत कराएंगे। चन्द्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग स्वार्थ और बांटने की राजनीति करते हैं और हम लोग जोड़ने का काम करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कोई विकास नहीं किया है, वह साम्प्रदायिकता का ही सहारा लेगी जिससे प्रदेश की जनता को बचाना है।

error: Content is protected !!