यूपी में कोरोना ने बिगाड़े हालात
लखनऊ । कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में हालात बिगाड़ दिए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6,024 से ज्यादा केस सामने आए हैं। 40 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 2 दिन के अंदर 12000 नए केस देखने को मिले हैं। लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 1333 नए केस मिले और 6 मौत हुईं। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के बैकुंठ धाम इलेक्ट्रिक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को टोकन बांटे गए और लोगों को 8 से 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
अस्पताल में भर्ती होने के लिए 20 घंटे का इंतजार
लखनऊ में बुधवार को 1333 मरीज मिले। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए 20-20 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कोविड पॉजिटिव मरीजों के कॉल आने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंच रही है।