यूपी में कोरोना के कहर से कुछ राहत, 24 घंटे में 21,331 नए केस, 278 लोगों की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कुछ कम होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों आंकड़ों के अनुसार 21,331 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 278 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर और लखनऊ में सबसे ज्यादा मृत्यु दर्ज की गई है। कानपुर व लखनऊ में 30-30 लोगों ने दम तोड़ा। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है। इसी दौरान 29,709 कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में एक दिन पहले 2,14,977 कोरोना टेस्ट किए गए थे। सोमवार से प्रदेश के 18 और जिलों में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेशन भी भी शुरू करा दिया गया है। इससे पहले वैक्सीनेशन सात जिलों में चल रहा था। अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिन में कोविड के एक्टिव केसों में 85000 तक कमी देखने को मिली है। 30 अप्रैल को सर्वाधिक सक्रिय मामले 3,10,000 थे और इस समय में 2,25000 एक्टिव केस यूपी में हैं। यूपी सरकार 300 ऑक्सीजन प्लांट भी लगाने की तैयारी कर रही है।