लखनऊ । उप्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ थमती दिख रही है। बीते 24 घंटे में 6725 नए संक्रमित मिले हैं जबकि दो लाख पचास हजार से अधिक सैंपल की टेस्टिंग की गई। वहीं प्रदेश में अब रिकवरी रेट 91.80 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 75 में से सिर्फ 15 जिलों में कोरोना के 49 फीसद संक्रमित हैं। सूबे में अब एक लाख 16,434 एक्टिव केस हैं जबकि बुधवार तक इनकी संख्या 1,23,579 थी। इसमें से भी 60,816 संक्रमित सिर्फ 15 जिलों में हैं। साफ है कि 49.2 फीसद संक्रमित 60 जिलों में हैं बाकी 50.80 हैं। सिर्फ 15 जिलों में ही 2500 से अधिक एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 238 लोगों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक कुल 18588 लोगों ने दम तोड़ा है।
