Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी- प्रतापगढ़ शराब कांड में 7 लोगों की जान गई, 3 गंभीर

यूपी- प्रतापगढ़ शराब कांड में 7 लोगों की जान गई, 3 गंभीर


-मुख्य आरोपी डब्बू सहित 5 गिरफ्तार, 3 फरार
प्रतापगढ़ । यूपी के प्रतापगढ़ जिले में घटे शराब कांड के मुख्य आरोपी और प्रधान चुनाव का दावेदार डब्बू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डब्बू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से डेढ़ पेटी अवैध शराब भी बरामद किया है। डब्बू सिंह के साथ बाबू लाल, अशोक, कपिल, धमंडी को पुलिस ने दबोचा है, जबकि प्रधान प्रत्याशी पवन सिंह और शेरे अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक डब्बू सिंह और पवन सिंह आहड-बीहड़ गांव से प्रधान पद के भावी प्रत्याशी थे। मंगलवार को इनके द्वारा चुनावी जुलूस का आयोजन किया गया था, जिसमें डब्बू और पवन द्वारा मिलावटी शराब अपने समर्थकों को बांटी गई थी। इनकी बांटी गई जहरीली शराब पीने से ही सात व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है। पुलिस ने गैंग लीडर को भी चिन्हित कर लिया है। आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह के मुताबिक प्रधान प्रत्याशी डब्बू सिंह ने शराब पिलाई थी। अवैध मिलावटी शराब पीने से 6 लोगों की मौत और तबियत बिगड़ने पर 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आईजी केपी सिंह के मुताबिक दोषी पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी तय होगी। बीट कांस्टेबल से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही 272 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पवन सिंह के भट्टे और राइस मिल में अवैध शराब लाकर डंप किया जाता था। वहीं से इलाके में अवैध शराब के कारोबार को संचालित किया जाता था। सभी पकडे गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। प्रतापगढ़ के कटरिया गांव में अब तक जहरीली शराब का सेवन करने से सात व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 3 युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में मातम और खौफ दोनों ग्रामीणों पर साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है। आज सुबह भी एक व्यक्ति की मौत से हडकंप मचा हुआ है। मंगलवार की शाम से शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव गुरुवार तक जारी है। 7 लोगों की जान मिलावटी शराब निगल चुकी है। वहीं आबकारी इस्पेक्टर लालगंज प्रभु नारायण, उदयपुर एसओ राकेश प्रजापति, बीट दरोगा, सिपाही, लेखपाल, आबकारी का एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जहरीली शराब प्रकरण में अब तक आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular