Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव : यह काम नहीं किया तो प्रत्याशी नहीं लड़...

यूपी पंचायत चुनाव : यह काम नहीं किया तो प्रत्याशी नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन

अमेठी जिले के 952 लोगों पर जिला पंचायत के विभिन्न मदों की बकायेदारी है। ऐसे में अगर यह लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो पहले इन्हें अपने बकाये की रकम चुकानी होगी। जिला पंचायत ने जिला निर्वाचन कार्यालय और सभी ब्लाकों को बकायेदारों की सूची भेज दी है।
जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को जिला पंचायत से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है। बिना अदेय प्रमाण पत्र के उनकी प्रत्याशिता स्वीकार नहीं की जाती। जिला पंचायत अमेठी के बकायेदारों की सूची खासी लंबी है।
 
विभिन्न मदों में 952 बकायेदार

हड्डी व चमड़ा कार्य के मद में कुल 87 लोग जिला पंचायत के देनदार हैं। जिसमें सिंहपुर ब्लाक में 60, तिलोई 5, गौरीगंज 6, जामो 4, शाहगढ़ 2, अमेठी 3, भेटुआ 4, मुसाफिरखाना 2 व संग्रामपुर ब्लाक में एक बकायेदार है। वहीं टैक्सी स्टैंड के 174 बकायेदार हैं। जिसमें बहादुरपुर में 60, सिंहपुर 64, गौरीगंज 21 व शाहगढ़ ब्लाक के 29 लोग शामिल हैं। दुकान के किराए के 137 बकायेदारों में गौरीगंज 29, भादर 6, मुसाफिरखाना 13, अमेठी 10, जगदीशपुर 29 के साथ ही जिला पंचायत स्टैंड के 21 तथा तहबाजारी के 19 बकायेदार हैं। अन्य मदों के 554 बकायेदार हैं। जिसमें बाजार शुकुल के 44, जामो 35, तिलोई 68, जगदीशपुर 33, भादर 47, संग्रामपुर 45, अमेठी 48, मुसाफिरखाना 18, भेटुआ 42, बहादुरपुर 60, सिंहपुर 64, गौरीगंज 21 व शाहगढ़ ब्लाक के 29 बकायेदार हैं।

जिला पंचायत के बकायेदारों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ ही सभी ब्लाकों को भेज दी गई है। बिना बकाया जमा किए बकायेदार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। 
रवीन्द्र गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अमेठी 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular